सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नये जज, चीफ जस्टिस ने दोनों जजों को दिलाई शपथ

News Aroma Media

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज दो नए जजों ने शपथ ली। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने दोनों जजों को शपथ दिलाई।

जिन जजों को शपथ दिलाई गई उनमें जस्टिस उज्ज्वल भुइयां (Justice Ujjwal Bhuiyan) और जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी (Justice S. Venkatanarayan Bhatti) शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नये जज, चीफ जस्टिस ने दोनों जजों को दिलाई शपथ Supreme Court gets two new judges, Chief Justice administers oath to both the judges

सुप्रीम कोर्ट में अभी भी जजों के दो पद खाली

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने 12 जुलाई को इन दोनों जजों की नियुक्ति का आदेश दिया था।

5 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दोनों को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नये जज, चीफ जस्टिस ने दोनों जजों को दिलाई शपथ Supreme Court gets two new judges, Chief Justice administers oath to both the judges

सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 34 है। इन जजों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 32 हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में अभी भी जजों के दो पद खाली हैं।