सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामले पर लिया संज्ञान

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि छह हाईकोर्ट ने इस मामले में कार्रवाई की है।

यह सराहनीय है। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

कोर्ट ने इस मामले में कोर्ट की मदद करने के लिए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वह चार मसलों पर सुनवाई करना चाहता है।

कोर्ट ने कहा कि हम ऑक्सीजन की सप्लाई, जरूरी दवाईयों की आपूर्ति, वैक्सिनेशन के तरीकों पर सुनवाई करना चाहते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोर्ट ने कहा कि वो चाहती है कि लॉकडाउन का अधिकार राज्य सरकारों के पास हो।

Share This Article