नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि जल्द ही वह सुनवाई के सीधे प्रसारण के लिए अपना Platform शुरू करेगा।
चीफ जस्टिस यूयू ललित (UU Lalit) ने यह तब कहा जब एक वकील ने कहा कि सुनवाई के Youtube में प्रसारण से Copyright की समस्या सामने आएगी।
सुप्रीम कोर्ट संविधान पीठ की सुनवाई का सीधा प्रसारण Youtube पर 27 सितंबर से शुरू कर रहा है।
पूर्व चीफ जस्टिस एनवी रमना (NV Ramana) के अंतिम कार्यदिवस के दिन 26 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) को सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर 2018 को हरी झंडी दे दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि भारत में Court सबके लिए खुला रखने की व्यवस्था है। अब लोगों को कोर्ट आने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।