रांची: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सोमवार को ED के समन के खिलाफ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया है कि पहले वह इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाएं।
Supreme Cour के न्यायाधीश जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच में मामले की सुनवाई हुई। हेमंत सोरेन की ओर से देश के दिग्गज Advocate मुकुल रोहतगी ने बहस की।
चार बार समन भेज चुकी है ED
गौरतलब है कि रांची में जमीन घोटाला मामले को लेकर ED के समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने Supreme Court की शरण ली। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि ED द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है।
इस मामले में ED CM हेमंत सोरेन को 4 समन भेजकर रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कह चुकी है।
चौथे समाज के अनुसार CM को 23 सितंबर को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है।