Supreme Court’s YouTube channel was hacked: देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल आज शुक्रवार को हैक हो गया है। चैनल के हैक होने के बाद से चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी XRP का Add Video चल रहा है।
चैनल पर अपलोड पिछली सुनवाई के वीडियो को Hacker ने प्राइवेट कर दिया है और ‘ब्रैड गारलिंगहाउस: रिपल रिस्पॉन्ड्स टू द SEC $2 बिलियन फाइन!
XRP प्राइस प्रीडिक्शन’ शीर्षक वाला एक Blank Video वर्तमान में हैक किए गए चैनल पर लाइव कर दिया।
बताते चलें XRP क्रिप्टोकरेंसी US-बेस्ड कंपनी रिपल लैब्स ने डेवलेप किया है।
गौरतलब है कि शीर्ष अदालत संवैधानिक पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई का लाइव स्ट्रीम करने के लिए अपने यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल करती है।
हाल ही में, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस की सुनवाई का सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग हुई थी।