झामुमो के 22 पन्नों के घोषणा पत्र में क्या है?, सुप्रीमो शिबू सोरेन ने…

News Update
1 Min Read

JMM’s 22-Page Manifesto: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सुप्रीमो शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर घोषणा पत्र जारी किया। इस बार झामुमो ने अपने घोषणा पत्र का नाम अधिकार पत्र रखा है।

किसानों को बिना ब्याज के ऋण देने की बात कही गई

इस बार झामुमो के घोषणा पत्र (JMM Manifesto) में कुल नौ बिषयों पर फोकस किया गया है। इसमें झारखंड एवं झारखंड के स्थानीय लोगों के अधिकार, कृषि, किसान एवं खेतिहर मजदूर, शिक्षा एवं रोजगार, महिलाओं के अधिकार, स्वास्थ्य, खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा, उद्योग, शहर एवं पर्यटन, राज्य कर्मी एवं अनुबंध कर्मी और खेल-कूद शामिल हैं।

कुल 22 पन्नों के इस अधिकार पत्र में किसानों को बिना ब्याज के ऋण देने की बात कही गई है। इसके अलावा अधिकार पत्र में झारखंड के स्थानीय लोगों के अधिकार के साथ कृषि किसान और खेतीहर मजदूर की भी बात की गई है।

शिक्षा और रोजगार, महिलाओं के अधिकार, स्वास्थ्य, खाद्य और सामाजिक सुरक्षा, उद्योग शहर एवं पर्यटन, राज्यकर्मी व अनुबंध कर्मी के साथ खेलकूद को भी प्राथमिकता दी गई है। साथ ही घोषणा पत्र के कवर पेज में लिखा गया है कि एक ही नारा हेमंत सरकार दुबारा।

Share This Article