PM मोदी को नोटिस क्यों नहीं? यह बहुत बड़ा सवाल: सुप्रियो भट्टाचार्य

Central Desk
1 Min Read

Supriyo Bhattacharya on PM Modi: JMM के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya ) ने चुनाव आयोग की ओर से दो राष्ट्रीय दलों के स्टार प्रचारकों के संबंध में नोटिस भेजे जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी है।

भट्टाचार्य ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) में कहा कि चुनाव आयोग ने दो राष्ट्रीय दलों को दो नोटिस भेजा है। दोनों पार्टियों से स्टार प्रचारकों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

चुनाव आयोग ने ऐसी परंपरा की शुरुआत पहली बार की है। क्योंकि यह मांग PM मोदी की है। चुनाव आयोग को यह साहस नहीं हुआ कि PM मोदी को नोटिस भेजा जाये।

जब चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। दूसरा स्पष्टीकरण दिलीप घोष से मांगा गया। PM मोदी को नोटिस क्यों नहीं यह बहुत बड़ा सवाल है, ये सवाल साधारण नहीं है।

BJP की तरफ़ से लगातार हेट स्पीचेज दिए जा रहे हैं। बिहार में गिरिराज सिंह के भाषा पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है। BJP के कई अन्य नेता गलत भाषण और बयानबाजी करने से बाज नहीं आते है। लेकिन चुनाव आयोग उन नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article