साहिबगंज गंगा में डूबने से हुई सूरज की मौत, दो दिन बाद मिली लाश

Post Mortemके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

News Update
1 Min Read

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत कबूतरखोपी के समीप जनता घाट (wharf) पर बुधवार को गंगा में डूबे 14 वर्षीय सूरज कुमार यादव का शव शुक्रवार को फूल कर निकल आया।

शव को तैरता हुआ देख गंगा घाट (Ganga Ghat) पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

जिसके बाद लोगों ने नाव के सहारे शव को बाहर निकाला।

परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन

शव निकालने के बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और जिरवाबाड़ी पुलिस (Jirwabari Police) को मामले की सूचना दी‌। जानकारी मिलते ही परिजन भागे-भागे गंगा घाट पहुंचे।

गंगा घाट में अपने पुत्र के शव को देख कर मां दहाड़ मार कर रोने लगी। परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं जानकारी मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना (Jirwabari Police Station) पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए जिला सदर अस्पताल साहिबगंज (Sadar Hospital Sahibganj) भेज दिया।

Post Mortemके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

Share This Article