नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा मुंडका के रानीखेड़ा में प्रस्तावित टेक्नोलॉजी पार्क को विकसित करने का कार्य मई-2021 में शुरू हो जाएगा।
दो चरणों में विकसित किए जा रहे इस पार्क के पहले चरण का कार्य 2023 और दूसरे चरण का कार्य 2025 में पूरा कर लिया जाएगा।
इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर समीक्षा बैठक हुई।
नई औद्योगिक पॉलिसी के तहत बनाए जा रहे, रानीखेड़ा टेक्नोलॉजी पार्क को विकसित करने और डीएसआईआईडीसी में चल रहे पुनर्विकास कार्य को लेकर ये उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक रही, जिसमें दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन और डीएसआईआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में डीएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि, नई औद्योगिक पॉलिसी के तहत रानीखेड़ा टेक्नोलॉजी पार्क अपने तरह का यह इकलौता पार्क होगा। टेक्नोलॉजी पार्क दो चरणों में बनाया जाना है।
इसके पहले चरण का निर्माण कार्य आगामी मई 2021 में शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है।
डीएसआईआईडीसी का कहना है कि, पार्क के विकसित होने के बाद 1.5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 13.5 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तरीके से रोजगार मिलेगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीएसआईआईडीसी अधिकारियों को रानीखेड़ा टेक्नोलॉजी पार्क का विकास करने कार्य तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है और इससे संबंधित टेंडर आदि प्रक्रिया की कार्रवाई भी यथाशीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अलावा, सीएम ने डीएसआईआईडीसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन औद्योगिक क्षेत्रों में ड्रेनेज और सड़क आदि का पुनर्विकास कार्य चल रहा है, उसे भी समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।