धनबाद में सूरत के युवक की गोली मारकर हत्या

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा धनबाद: बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर डेको आउटसोर्सिंग अग्नि परियोजना इको रेस्टोरेशन व्यू प्वॉइंट से एक युवक का शव बरामद हुआ है।

युवक के सिर में गोली लगी है और चेहरे को पत्थर से कुचला गया है।

शव के पास से मिले आधार कार्ड से पता चला है कि युवक का नाम बिनोद झा है। मौके पर डीएसपी और झरिया पुलिस पंहुचकर मामले की जांच कर रही है।

बुधवार को राजापुर इको रेस्टोरेशन में काम करने गये मजदूरों ने सबसे पहले शव को देखा।

इसकी जानकारी राजापुर डेको आउटसोर्सिंग के प्रबंधक मधु सिंह को दी गयी। प्रबंधक ने घटना की जानकारी झरिया थाना पुलिस को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। देखने से प्रतीत हो रहा था कि युवक की कहीं और हत्या करने के बाद शव को इस जगह पर फेंका गया है।

वहीं, घटनास्थल पर युवक का जैकेट, शराब और पानी की बोतल और पत्तल भी पड़ा मिला है।

सिंदरी अंचल डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि युवक को सिर में गोली मारी गयी और पत्थर से भी कुचलकर हत्या की गयी है।

तलाशी के दौरान पुलिस ने मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, तीन लाख रुपये का एक भरा हुआ चेक और कुछ पैसे बरामद किये हैं।

पुलिस ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम विनोद झा (38) है। विनोद सूरत का रहनेवाला बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article