काठमांडू: नेपाल में गंडकी प्रांत के मुख्यमंत्री पद पर नेपाली कांग्रेस के सुरेंद्र राज पांडे (Surendra Raj Pandey) को नियुक्त किया गया है।
नेपाली कांग्रेस प्रांतीय संसदीय दल के नेता पांडे (Neta Pandey) को गुरुवार को प्रांतीय प्रमुख पृथ्वीमान गुरुंग ने मुख्यमंत्री नियुक्त किया। पांडे शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं।
पुष्प कमल दहल सांसद निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री बने
नेपाली कांग्रेस के नेता पांडे (Neta Pandey) को केंद्र में सत्तारूढ़ CPN (MC) के नेतृत्व वाले गठबंधन के घटक दलों के विधायकों ने समर्थन किया है।
पांडे गोरखा जिले से हैं, जहां से 20 नवंबर 2022 को हुए संसदीय चुनाव में CPN (MC) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) ‘प्रचंड’ सांसद निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री बने थे।
35 सदस्यों के समर्थन करने के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो सकी
गंडकी प्रांत में CPN (UML) सरकार के गिरने के बाद CPN (MC) के नेतृत्व वाले गठबंधन के घटकदलों में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी एक नाम पर आम सहमति नहीं बन पा रही थी।
अंततः, पांडे के नाम पर सहमति बनने और 60 सदस्यीय प्रांतीय विधानसभा (Provincial Assembly) के 35 सदस्यों के समर्थन करने के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो सकी है।