Murder and Arms Act Accused Arrested : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारीबगान (Ketaribagan) स्थित सुरेश्वर धाम मंदिर परिसर से बिहार STF ने हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी अमित पांडेय उर्फ ब्रजेश रंजन को गिरफ्तार किया।
अमित बिहार के सीतामढ़ी के रूनी सैदपुर थाना में हत्या (Murder) और Arms act मामले में आरोपी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरेश्वर धाम मंदिर में पूजा कर बाहर निकलने पर वहां पहले से सादी वर्दी में इंतजार कर रही बिहार STF ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पाहनटोली में किराए के मकान में रह रहा था था। इससे पहले धरपकड़ के कारण स्थानीय लोगों ने समझा कि युवक का अपहरण हो गया है।
आनन फानन में पूरे जिले में अपहरण की सूचना फैल गई। इसके बाद Namkum Police हरकत में आई और पुलिस टीम मंदिर पहुंचकर स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी लेने में जुट गई।