नई दिल्ली: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।
दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 25 दिनों से डेरा जमाये किसान कड़कड़ाती ठंड में भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
उनकी मांग है कि खेती के खिलाफ लाए कानून को सरकार वापस ले।
इस प्रदर्शन के दौरान अब तक 30 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सरकार अपनी बंद आंखें खोले और किसानों को समस्या को समझे।
किसानों के 25 दिनों के आंदोलन में 33 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने लिखा, “बेकसूर जिंदा मौतों की दास्तां, और तुम्हारा अहंकारी नंगा तांडव! हे दिल्ली के दरबार, अब तो बंद आंखे खोलो, और अंधेरे पर्दे से बाहर आओ! “अपने ट्वीट के साथ सुरजेवाला ने एक खबर भी साझा की है, जिसमें ऑल इंडिया किसान संघ के हवाले से बताया गया है कि किसान आंदोलन के दौरान बीते तीन सप्ताह में 33 किसानों को मौत हुई है।
दरअसल, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां पिछले कई दिनों से किसानों का मुद्दा उठा रही हैं।
यहां तक की कांग्रेस ने तो केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी भी करार दिया था।
वहीं, नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।
हालांकि सरकार स्पष्ट तौर पर बता चुकी है कि वो कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने जा रही।
इसके बावजूद किसानों के विरोध को ध्यान में रखते हुए संशोधन करने की बात कर रही है लेकिन किसान कानून वापस लेने से कम पर तैयार नहीं हैं।