नई दिल्ली: केंद्र के कृषि क़ानूनों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन के बीच सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत आज होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम पर कांग्रेस ने तंज कसा है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इतिहास में आज का यह दिन भी दर्ज होगा कि एक ओर अन्नदाता 16 दिनों से सड़कों पर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, तो दूसरी ओर सरकार अपने लिए महल बनाने में व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को याद रखना चाहिए कि लोकतंत्र में सत्ता का मतलब जन सेवा और लोक कल्याण करना है।
केंद्र सरकार द्वारा किसान आंदोलन को तरजीह देने की बजाय नए संसद भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कटाक्ष किया है।
उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘मोदी जी, इतिहास में यह भी दर्ज होगा कि जब अन्नदाता सड़कों पर 16 दिन से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे तब आप सेंट्रल विस्टा के नाम पर अपने लिए महल खड़ा कर रहे थे।’
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता, सनक पूरी करने का नहीं, जन सेवा और लोक कल्याण का माध्यम होती है।
दरअसल, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत इंडिया गेट के पास नए संसद भवन के निर्माण के लिए आज के शिलान्यास/भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे।
हालांकि यह शिलान्यास कार्यक्रम सिर्फ प्रतीकात्मक तौर पर होगा। दूसरी ओर, किसान आंदोलन समाप्त करने की सरकार की कोशिश को झटका लगा है।
किसान संगठनों ने कृषि क़ानूनों पर सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि सरकार के नये प्रस्ताव में कुछ भी नया नहीं है और जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
ऐसे में आगामी शनिवार को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद करने तथा 14 दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने की योजना किसान संगठनों ने बनाई है।