ICC T20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे सूर्यकुमार

News Alert

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Batsman Suryakumar Yadav) ICC T20 Rankings में शीर्ष पर पहुंच गये हैं। सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़कर यह अहम उपलब्धि हासिल की है।

रिजवान अब दूसरे नंबर पर खिसक गये हैं। Bangladesh के खिलाफ 30 रन बनाने के साथ ही अब सूर्यकुमार के 863 अंक हो गये हैं। वहीं मोहम्मद रिजवान 842 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर फिसल गये हैं।

तीसरे स्थान पर New Zealand के डेवोन कॉनवे और चौथे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। कॉनवे के 792 अंक है जबकि आजम के 780 अंक है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 638 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं।

सूर्यकुमार (Suryakumar) ने अपना पहला T20  मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। सूर्या ने अब तक 37 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

इसमें उन्होंने 35 पारियों में 40.65 की औसत से 1179 रन बनाये हैं। सूर्यकुमार के नाम टी20 क्रिकेट में एक शतक और 11 अर्द्धशतक शामिल है।

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी के 244 अंक है

T20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक 177.02 का रहा है। वहीं आईसीसी T20 गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 700 रेटिंग अंकों के साथ पहले जबकि श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा 697 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ियों (All Rounder Players) की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले नंबर पर हैं। हसन के 255 रेटिंग अंक हैं।

दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (Captain Mohammad Nabi) के 244 अंक है। भारत के हार्दिक पंड्या 182 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।