गुमला उपायुक्त के रूप में सुशांत गौरव ने किया प्रभार ग्रहण

News Desk
1 Min Read

गुमला: गुमला जिले के 35वें उपायुक्त के रूप में सुशांत गौरव ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया।

आईटीडीए भवन स्थित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के कार्यालय कक्ष में निवर्तमान उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा एवं नवपदस्थापित उपायुक्त सुशांत गौरव ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए प्रभार सौंपने तथा ग्रहण करने की प्रक्रिया पूर्ण की।

मौके पर नव पदस्थापित उपायुक्त ने कहा कि गुमला जिले में विकास के कार्यों को धरातल पर लाना मेरी पहली प्राथमिकता है। सिमडेगा जिले के समतुल्य भौगोलिक परिदृश्य वाले गुमला जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण के क्षेत्र में विशेष ध्यान देते हुए उसमें महत्वपूर्ण सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निवर्तमान उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा द्वारा जिले में प्रारंभ किए गए विभिन्न विकास कार्यों को नियमित रूप से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही समय-समय पर जिले में आवश्यकतानुसार विकास के कार्यों को मूर्त रूप देने का भी प्रयास किया जाएगा।

वहीं निवर्तमान उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि गुमला जिले में 1.5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिला के सभी अधिकारियों, कर्मियों, गुमला जिलावासियों एवं जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग एवं प्यार मिला।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article