जन्मदिन पर सुष्मिता की बेटी ने लिखा भावुक पोस्ट

News Alert
3 Min Read

मुंबई: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज 47 साल की हो गईं हैं। इस खास मौके हर कोई सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये उन्हें बधाई दे रहा है।इस खास दिन पर उनकी बड़ी बेटी रेनी ने भी एक पोस्ट साझा किया, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है।

अपने पोस्ट में रेनी (Renee) ने अपनी माँ सुष्मिता सेन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-‘मेरी लाइफलाइन (My Lifeline) को जन्मदिन मुबारक हो। आप अपने जीवन के सबसे अच्छे फेस में प्रवेश कर रही हैं, इसके लिए मैं बस आपको धन्यवाद कहना चाहती हूं। आपके पास बहुत बड़ा दिल है।

आपकी बेटी होना मेरे लिए भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। आपने एक विरासत बनाई है, जो बेजोड़ है और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं हर रोज इसकी गवाह बनती हूं।

आप जिस भी चीज को छूती हैं, वह सोना बन जाती है और ऐसा इसलिए है, क्योंकि आप हर चीज को इतने प्यार, समर्पण और कड़ी मेहनत से करती हैं।

आप खुद ही अभिनय में एक संस्था हैं। इतनी ईमानदारी (Honesty) से आपने अपना जीवन जिया है कि मुझे खुद इस बात पर भरोसा नहीं होता है कि क्या मैं कभी आपकी तरह बन पाऊंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Sushmita Sen

छाई चारु आसोपा ने भी सुष्मिता सेन को जन्मदिन की बधाई दी

आप जहां भी रहती हैं वह जगह घर बन जाती है। अलीसा और मुझे मजबूत, स्वतंत्र महिला बनाने और जमीन से जोड़े रखने के लिए धन्यवाद। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मां, आपके 47वें साल में आपका स्वागत है। जन्मदिन मुबारक हो मां।’

सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी के प्यार भरे पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा ‘आई लव यू शोना मां, (i love you shona maa) मैं आप दोनों के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं’।

Sushmita Sen

रेनी के अलावा सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन और सुष्मिता की भाभी चारु आसोपा के पोस्ट ने भी हर किसी का ध्यान खींचा। पति राजीव सेन संग तलाक की ख़बरों में छाई चारु आसोपा (Chhai Charu Asopa) ने भी सुष्मिता सेन को जन्मदिन की बधाई दी है।

Share This Article