हजारीबाग: बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के मल्लाह टोली निवासी सुधीर वर्मा की संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है।
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सुधीर का शव पुराना बस स्टैंड के अंदर मंदिर के समीप में मूर्छित पड़ा था।
अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत बताया। परिजनों ने बताया कि मृतक के शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान हैं।
मृतक के छाती व कान के नीचे में चोट के निशान पाए गए हैं।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की बात कही है।
खबर लिखे जाने तक शव को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है।
मृतक का कोविड-19 टेस्ट व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।