Durgiana Express Blast Cases: बुधवार को यूपी के हरदोई में कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) (Durgiana Express) के OH वायर से टकराने के बाद धमाका हो गया था।
ट्रेन सुबह में लखनऊ से रवाना हुई थी और उमरताली स्टेशन क्रॉस करते ही ब्लास्ट हो गया। इस कारण लाइन में फॉल्ट आ गई थी। अब रेलवे इस मामले में साजिश की आशंका जता रहा है।
दो ट्रेनों को रेलवे ने कर दिया था रद्द
रेलवे को शक है यूपी के हरदोई में ट्रेन को बिजली शॉट सर्किट (Short Circuit) के जरिए ब्लास्ट कराने की साजिश रची गई थी। दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन जिस बिजली खंबे के केबल से टकराई, वहां पर किसी ने छेड़छाड़ की थी। रेलवे इस मामले की जांच कर रहा है।
बता दें कि घटना की जानकारी होते ही लखनऊ से आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। करीब छह घंटे के बाद दुर्गियाना एक्सप्रेस को डीजल इंजन से रवाना किया गया था।
राजधानी और वंदे भारत (Rajdhani and Vande Bharat) को बदले रूट से भेजा गया। करीब दो दर्जन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए थे। रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया था।