रांची : जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) के निलंबित चीफ इंजीनियर (Suspended Chief Engineer) वीरेंद्र राम (Virendra Ram) की पत्नी और पिता ने अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail Petition) ED कोर्ट में दाखिल की है।
वीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम और पत्नी राजकुमारी देवी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मंगलवार को अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है।
ED की ओर से टेंडर मैनेज (Tender Manage) कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई करने के केस में दाखिल प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन (PC) में वीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम और पत्नी राजकुमारी देवी का नाम भी शामिल था।
21 फरवरी को ED ने वीरेंद्र राम के ठिकानों पर छापेमारी
इसके बाद कोर्ट ने दोनों के खिलाफ समन जारी किया है। उल्लेखनीय है कि ED ने बीते 22 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति मामले में इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था।
इससे एक दिन पहले 21 फरवरी को ED ने पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर छापेमारी थी।
छापेमारी के दौरान ED ने लगभग डेढ़ करोड़ के आभूषण सहित करोड़ों के निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किये थे।