रांची : जमीन घोटाले (land scam) से जुड़े दूसरे केस में न्यायिक हिरासत (judicial custody) में न लेने के लिए रांची के निलंबित IAS छवि रंजन ने प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) के स्पेशल कोर्ट (special court) में याचिका दायर कर गुहार लगाई है।
22 सितंबर को होगी सुनवाई
बता दें कि ED की रांची टीम जमीन घोटाले से जुड़े दो मामलों की जांच कर रही है। दोनों मामलों में छवि रंजन को अभियुक्त बनाया गया है। अब दूसरे मामले में एजेंसी उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड (judicial remand) पर लेना चाहती है। छवि रंजन की याचिका पर कोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई होगी। छवि रंजन की ओर से अधिवक्ता अभिषेक चौधरी ने पक्ष रखा।