रांची: जमीन घोटाले मामले (Land Scam Cases) में निलंबित IAS छवि रंजन (IAS Chhavi Ranjan) की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ED ने मंगलवार को उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया।
पेशी के बाद अदालत ने छवि रंजन को 25 मई तक न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार( जेल )भेज दिया।
कोर्ट में पेश करने से पहले IAS Chhavi Ranjan का मेडिकल जांच सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के डॉक्टरों की देख रेख में किया गया। रंजन का BP, सुगर और पल्स सभी सामान्य था उनका Covid Test भी निगेटिव आया।
सात लोगों को किया गया था गिरफ्तार
इससे पूर्व अदालत (Court) ने ED को छह मई को छह दिन और 12 मई को चार दिन कुल 10 दिनों के रिमांड पर सौंपा था।
ED ने जमीन घोटाले मामले में 13 अप्रैल को छवि रंजन के कई ठिकानों पर छापेमारी (Raid) किया था। इस छापेमारी के दौरान ED ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे, जिसके बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था।