निलंबित IAS छवि रंजन की रिमांड अवधि 4 दिन और बढ़ी

उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला मामले में ED ने झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की थी। छवि रंजन के जमशेदपुर स्थित आवास में भी छापेमारी हुई

News Desk
2 Min Read

रांची: सेना की भूमि (Army Land) सहित अन्य विवादित जमीन की खरीद-बिक्री में भ्रष्टाचार (Corruption) करने के आरोपित निलंबित IAS और रांची (Ranchi) के पूर्व DC छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को ED ने छह दिनों तक पूछताछ करने के बाद PMLA कोर्ट में पेश किया।

रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ED ने दोबारा कोर्ट से छवि रंजन (Chhavi Ranjan) से पूछताछ के लिए छह दिनों की रिमांड देने की अनुमति मांगी। कोर्ट ने ED को चार दिनों तक पूछताछ की मंजूरी दी।

निलंबित IAS छवि रंजन की रिमांड अवधि 4 दिन और बढ़ी- Suspended IAS Chhavi Ranjan's remand extended for 4 more days

ED ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया

इससे पहले छवि रंजन को गिरफ्तार करने के बाद पांच मई को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

छवि रंजन (Chhavi Ranjan) से ED सेना के कब्जे वाली जमीन, बजरा मौजा की जमीन और चेशायर होम रोड की ज़मीन की खरीद-बिक्री मामले में पूछताछ कर चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जमीन घोटाले मामले में ED ने अब तक छवि रंजन सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

निलंबित IAS छवि रंजन की रिमांड अवधि 4 दिन और बढ़ी- Suspended IAS Chhavi Ranjan's remand extended for 4 more days

छवि रंजन के जमशेदपुर स्थित आवास में भी छापेमारी हुई

ED ने जमीन घोटाले मामले में 13 अप्रैल को छवि रंजन के कई ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की थी। इस छापेमारी के दौरान ED ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे, जिसके बाद सात लोगों को गिरफ्तारी किया गया था।

इस छापेमारी के बाद ED ने रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी (Vaibhav Mani Tripathi) पूछताछ किया था। इसके बाद कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा से पूछताछ कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला मामले में ED ने झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की थी। छवि रंजन के जमशेदपुर स्थित आवास में भी छापेमारी हुई थी।

Share This Article