निलंबित IAS पूजा सिंघल जेल से हुईं रिहा, झारखंड से बाहर रहने का आदेश

News Aroma Media
1 Min Read
IAS Pooja Singhal

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग और मनरेगा घोटाले में आरोपित निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) बुधवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से बाहर निकली।

वह आठ माह बाद जेल से बाहर निकली है। कोर्ट (Court) का आदेश जेल पहुंचा और सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूजा सिंघल को जेल से रिहा कर दिया गया।

निलंबित IAS पूजा सिंघल जेल से हुईं रिहा, झारखंड से बाहर रहने का आदेश - Suspended IAS Pooja Singhal released from jail, ordered to stay out of Jharkhand

सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार झारखंड से फिलहाल वह बाहर रहेंगी

पूजा सिंघल को लेने उनके पति अभिषेक झा (Abhishek Jha) पहुंचे थे, जिसके साथ वह कार में बैठकर जेल से बाहर निकल गई।

निलंबित IAS पूजा सिंघल जेल से हुईं रिहा, झारखंड से बाहर रहने का आदेश - Suspended IAS Pooja Singhal released from jail, ordered to stay out of Jharkhand

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पूर्व मंगलवार को ED कोर्ट ने पूजा सिंघल को रिहा करने का आदेश जारी किया था। इस दौरान पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के आदेश अनुसार झारखंड से फिलहाल वह बाहर रहेंगी।

Share This Article