स्थायी रूप से जब्त हो गईं निलंबित IAS पूजा सिंघल की 4 संपत्तियां, 88.77 करोड़…

अब अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन कैसे होगा, इसपर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(ED) का फैसला जल्द होगा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: 1 दिसंबर 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के तहत अस्थायी रूप से जब्त निलंबित IAS पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) की 82.77 करोड़ की चार अचल संपत्तियां बुधवार को स्थायी रूप से जब्त हो गईं।

निर्णायक प्राधिकारी (Adjudicating Authority) की मुहर लगने के तत्काल बाद यह कार्रवाई पूरी हो गई। इन संपत्तियों में रांची के बरियातू रोड स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पल्स डाग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर व दो भूखंड शामिल हैं।

अब अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन कैसे होगा, इसपर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(ED) का फैसला जल्द होगा।

11 मई 2022 को हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि ED ने 6 मई 2022 को मनरेगा घोटाले मामले (MNREGA Scam Cases) IAS पूजा सिंघल के ठिकाने पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान करोड़ों कैश मिले थे।

इसके बाद ED ने 11 मई को पूजा सिंघल को अरेस्ट कर लिया था। जांच के दौरान उनकी कई संपत्तियों को जप्त किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article