रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास की सुरक्षा में तैनात अवर निरीक्षक बासुदेव उपाध्याय के सरकारी नाइन एमएम पिस्टल व 35 कारतूस को पांच जनवरी को अपराधियों ने लूट लिया था।
उन्हें जैप वन के समादेष्टा अनिश गुप्ता ने लापरवाही बरतने के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया है।
अवर निरीक्षक बासुदेव उपाध्याय चार मार्च 2017 से ही मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त हैं।
लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करने के बाद अब विभागीय कार्रवाई चलेगी।