कानपुर के करौली सरकार आश्रम में प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

आश्रम के मीडिया कोऑर्डिनेटर बृजेंद्र सिंह ने भी पोस्टमॉर्टम हाउस (Postmortem House) में बताया कि वह अपने किसी नजदीकी के अंतिम संस्कार में आए हैं

News Desk
4 Min Read

कानपुर: Kanpur के करौली सरकार आश्रम (Karauli Sarkar Ashram) में सोमवार को एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

मामले की जानकारी पाकर बिधनू थाना पुलिस (Bidhanu Thana Police) और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।

कानपुर के करौली सरकार आश्रम में प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस- Suspicious death of property dealer at Karauli Sarkar Ashram in Kanpur, police engaged in investigation

मौत पर संदेह

वहीं मामले की सूचना पाकर परिवार के लोग ग्रेटर नोएडा से कानपुर (Noida to Kanpur) आए। मीडिया को उन्होंने बताया कि शाम को फोन पर बात हुई थी, तब तो सब कुछ ठीक था।

अचानक यह सब कैसे हो गया। हमें मौत पर संदेह है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) आने पर इसकी जांच कराएंगे। पैनल से शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कि जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कानपुर के करौली सरकार आश्रम में प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस- Suspicious death of property dealer at Karauli Sarkar Ashram in Kanpur, police engaged in investigation

तीन दिन पहले आश्रम आए थे

करौली गांव स्थित संतोष सिंह भदौरिया (Santosh Singh Bhadauria) के करौली सरकार आश्रम में ग्रेटर नोएडा NSG अपार्टमेंट निवासी देवेंद्र सिंह भाटी (56) आए हुए थे।

ACP घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर देवेंद्र सिंह भाटी तीन दिन पहले आश्रम आए थे।

अंदर से बंद था कमरा

आश्रम के मीडिया प्रभारी अजय यादव ने बताया कि देवेंद्र भाटी अक्सर आश्रम में रुककर योग करते थे। सुबह देवेंद्र भाटी (Devendra Bhati) टहल कर वापस अपने कमरे में पहुंचे और कमरे को अंदर से बंद कर लिया।

जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आए तो बाबा के सेवादारों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सेवादारों ने कमरे के रोशन दान से झांक कर देखा तो वह बेड पर औंधे मुंह पड़े हुए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं फोरेंसिक टीम (Forensic Team) को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल फोरेंसिक टीम को कमरे से कोई अहम सुराग नहीं मिला है।

सब कुछ चल रहा था ठीक

परिजनों के मुताबिक, देवेंद्र भाटी पूरी तरह से स्वस्थ्य थे। सब कुछ ठीक था। फोन पर बातचीत के दौरान भी उन्होंने किसी भी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था।

इसके चलते उनकी मौत पर संदेह है। परिजनों की मांग पर ही Videography के साथ ही तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम (Post Mortem) किया। परिजनों ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा।

मीडिया कर्मियों के आश्रम में जाने पर पाबंदी

प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद बाबा संतोष सिंह भदौरिया (Santosh Singh Bhadauria) की ओर से आश्रम में मीडियाकर्मी की एंट्री पर बैन लगा दिया गया।

आश्रम के मीडिया कोऑर्डिनेटर बृजेंद्र सिंह ने भी पोस्टमॉर्टम हाउस (Postmortem House) में बताया कि वह अपने किसी नजदीकी के अंतिम संस्कार में आए हैं।

बाद में मामला खुला तो आश्रम के सभी कर्मचारी और सेवादार वहां से चुपचाप भाग निकले।

TAGGED:
Share This Article