नई दिल्ली : किआ मोटर्स की एसयूवी सॉनेट नए कलर ऑप्शन के साथ ही बेहतर स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स के साथ लोगों का दिल चुराने के लिए आ गई है।
अब किआ सॉनेट के स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में भी कम से कम 4 एयरबैग्स देखने को मिलेंगे। किआ अपनी कारों में सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा जोर दे रही है।
आप भी देखें कि 2022 किआ सॉनेट में क्या-क्या नई खूबियां देखने को मिलेंगी और इनकी कीमतें कितनी हैं? 2022 किआ सॉनेट की कीमत 7.15 लाख रुपये से शुरू होकर 13.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। आपको बता दें कि किआ मोटर्स ने इस महीने अपनी सभी कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं।
सॉनेट की कीमत भी 30,000 रुपये तक बढ़ गई है। हालांकि, 30 हजार रुपये बढ़ाने के साथ ही कंपनी ने सॉनेट में कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं, जिससे यह कॉम्पैक्ट एसयूवी काफी अपडेट हो गई है।
समय के साथ सॉनेट की बिक्री घटती गई
अब सॉनेट के एंट्री लेवल ट्रिम एचटीई में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ही कुल 4 एयर बैग्स मिलेंगे। इसमें लेदरेट सीट्स भी हैं। एचटीके+ (टर्बो आईएमटी वेरिएंट) में अब इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल के साथ ही वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे।
किआ मोटर्स ने सॉनेट के एचटीएक्स और एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन में 4.2 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सेटअप दिया है। सॉनेट के अन्य टॉप वेरिएंट्स में भी 6 एयरबैग्स, बेहतर किआ कनेक्ट ऐप और नया SOS समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी।
सॉनेट के अपडेटेड मॉडल में अब लोगों को नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे। बाद बाकी इसमें किसी तरह के मैकेनिकल और कॉस्मेटिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।
आपको बता दें कि किआ सॉनेट जब लॉन्च हुई थी तो उसे लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज था, लेकिन समय के साथ सॉनेट की बिक्री घटती गई।