Suzuki Burgman Street EX Scooter : Two wheeler गाड़ियां (vehicles ) बनाने वाली पॉपुलर कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपना एक और नए स्कूटर Burgman Street EX लॉन्च कर दिया है।
इसकी कीमत 1,12,300 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। 125cc वाले इस प्रीमियम स्कूटर (Premium Scooter) को मैटेलिक और मैट फिनिश दोनों में तीन रंगों में पेश किया गया है, जिनमें से सभी की कीमत एक समान है।
नया Burgman Street EX स्कूटर इको-परफॉर्मेंस इंजन, साइलेंट स्टार्टर सिस्टम के साथ-साथ इंजन ऑटो स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम (EASS) से भी लैस है।
125cc इंजन के साथ मिलेगा Burgman Street EX स्कूटर
नए Suzuki Burgman Street EX स्कूटर में FI टेक्नोलॉजी के साथ 125cc इंजन दिया गया है। इसमें हाई फ्यूल एफिशिएंसी (High Fuel Efficiency) के लिए Suzuki Eco परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी का एडवांस वर्जन दिया गया है।
टेक्नोलॉजी EASS के साथ है जो ईंधन की खपत और उत्सर्जन को कम करती है। नया Burgman Street EX स्कूटर में 12 इंच का रियर टायर व्हील (100/80-12 टायर प्रोफाइल के साथ 30.48 सेमी) दिया गया है।
जानिए इसके शानदार फीचर्स
अगर इसके शानदार फीचर्स की बात करें तो Burgman Street EX में ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल कंसोल के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट भी मिलता है। इसमें आप व्हीकल के साथ अपने मोबाइल फोन को आसानी से सिंक कर सकते हैं।
इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और अलर्ट जैसे इनकमिंग कॉल, SMS और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, मिस्ड कॉल और अनरीड SMS अलर्ट, स्पीड अधिक होने पर वार्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ लिंक किया जा सकता है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया बयान
Burgman Street EX को लॉन्च करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सातोशी उचिदा सुजुकी (Satoshi Uchida Suzuki) ने कहा, “हमारे Burgman Street को भारतीय ग्राहकों से जो प्यार और स्नेह मिला, उसने हमें देश में नए Burgman Street EX लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया।
यह सुजुकी की ओर से एक खास प्रोडक्ट है जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी (Latest Technology) दिए गए हैं।”