Ranchi: अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने नवरात्र और श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर झारखंड में मांस, मछली और शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह शक्ति उपासना का पर्व है और इस दौरान वातावरण को पवित्र एवं दिव्य बनाए रखना आवश्यक है।
हिंदू समाज की आस्था का हवाला
स्वामी दिव्यानंद ने तर्क दिया कि झा रखंड की कुल जनसंख्या साढ़े तीन करोड़ से अधिक है, जिसमें लगभग 70% हिंदू समुदाय के लोग हैं। ऐसे में, हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि नवरात्र के नौ दिनों तक मांस, मछली और शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
व्यवसायियों से सहयोग की अपील
संत समिति ने मांस-मछली व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि वे इस पावन समय में हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और स्वेच्छा से सहयोग दें। उनका कहना है कि सामाजिक सौहार्द और परंपराओं का सम्मान बनाए रखना सभी का दायित्व है।