Uncategorized

खाने के ऑर्डर के साथ Swiggy ने भेज दी अतिरिक्त प्याज, महंगाई के दौर में ऐसा…

Swiggy Sent Extra Onions with Food Order: महंगाई के दौर में कहीं से थोड़ी मदद मिल जाए तो बहुत बड़ी बात है। ऐसी ही एक घटना की रोचक जानकारी Social Media पर वायरल हो रही है।

दरअसल एक व्यक्ति ने फूड डिलीवरी ऐप Swiggy से खाना Order किया था और साथ में अतिरिक्त प्याज भी भेजने के लिए विनती की।

ग्राहक ने लिखा कि प्लीज भैया थोड़ा अतिरिक्त प्याज भेज देना मेरे यहां बहुत महंगी है। ग्राहक के दोस्त ने रेडिट पर इसकी फोटो शेयर की थी।

मजेदार बात है कि Swiggy ने ग्राहक की मांग पर अतिरिक्त प्याज भेज भी दी। चैट वायरल है। वायरल चैट को साझा करते हुए लोग कह रहे हैं कि इतनी महंगाई में प्याज मुफ्त में दे दी ये बड़ी बात है।

यूजर्स में रहे जमकर मजा

जिसे देख यूजर्स अब उसकी जमकर मौज ले रहे हैं। खाना Online Order करते हुए कस्टमर नोट्स के ऑप्शन में एक्स्ट्रा प्याज की डिमांड करते हुए गिड़गिड़ाने वाला मैसेज लिखता है। जिसे पढ़कर इंटरनेट यूजर्स इस मुद्दे पर जमकर मौज ले रहे हैं।

5 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा त्याग

कीमतों में बढ़ोतरी का असर सिर्फ़ दिल्ली पर ही नहीं पड़ रहा है, बल्कि मुंबई जैसे शहरों में भी यह 5 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यह बढ़ोतरी कई उपभोक्ताओं को रोज़मर्रा की खरीदारी के लिए रचनात्मक समाधान खोजने के लिए प्रेरित कर रही है, जैसा कि इस असामान्य Swiggy ऑर्डर में देखा जा सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker