रांची: शहर के हरमू (Harmu) स्थित नगर निगम पार्क में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती (Birth anniversary of Dr. Syama Prasad Mukherjee) पर सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।
सांसद ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिर्फ नाम ही नहीं यह एक विचारधारा हैं।
डॉ मुखर्जी ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देश हित में अनेक कार्य किए, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया
उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके जीवन तथा कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देश हित होता है।
डॉ मुखर्जी ने सन 1951 में जनसंघ की स्थापना की और दो निशान-दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया।
डॉ मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे
कश्मीर समस्याओं को लेकर बड़े संघर्ष की शुरुआत की। मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया। डॉ मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे।
इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के अरगोड़ा मंडल अध्यक्ष मनेश्वर साहू, सुनील साहू, पूर्व पार्षद अरुण झा, मनोज साहू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।