सिडनी टेस्ट : आस्ट्रेलिया को 276 रनों की बढ़त

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

सिडनी: आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को लंच टाइम तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 182 रन बनाकर कुल 276 रनों की लीड ले ली है।

पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले दिग्गज स्टिव स्मिथ 58 और कैमरन ग्रीन 20 रनों पर नाबाद हैं।

स्मिथ ने 155 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए हैं जबकि ग्रीन ने 58 गेंदों पर तीन चौके जड़े हैं।

दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 34 रनों की साझेदारी हुई है।

पहले सत्र में भारत ने मार्नस लाबुशैन (73) और मैथ्यू वेड (4) के विकेट निकाले।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों विकेट अपना पहला टेस्ट खेल रहे नवदीप सैनी ने लिए।

मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 103 रन बनाए थे।

लाबुशैन 47 और स्मिथ 29 रनों पर नाबाद लौटे थे।

मेजबानों को पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त मिली थी, इस लिहाज से तीसरे दिन स्टम्प्स तक उनकी कुल बढ़त 197 रनों की हो गई थी।

चौथे दिन स्मिथ और लाबुशैन ने सम्भलकर खेलना शुरू किया। पहली पारी में भी 91 रन बनाने वाले लाबुशैन ने अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया।

इसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए।

वह जितनी तेजी से रन बना रहे थे स्मिथ उतना ही सम्भलकर खेल रहे थे।

मार्नस हालांकि 73 के निजी योग पर 138 के कुल योग पर डेब्यूटेंट नवदीप सैनी की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए। अपनी 118 गेंदों की पारी में मार्नस ने नौ चौके लगाए।

इसके बाद स्मिथ का साथ देने आए विकेटकीपर मैथ्य वेड लेकिन सैनी ने उन्हें भी पैर नहीं जमाने दिया और चार के निजी योग पर साहा के हाथों कैच कराकर 148 के कुल योग पर मेजबान टीम को चौथा झटका दिया।

Share This Article