अहमदाबाद: राजस्थान ने मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल में बिहार को 16 रनों से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बुधवार रात खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए महिपाल लोमरोर ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली। उनके अलावा भरत शर्मा और ए लाम्बा ने 38-38 रन बनाए।
बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन और सुरज कश्यप ने दो-दो विकेट लिए।
बिहार की टीम राजस्थान के 165 रनों के लक्ष्य के आगे निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 148 रन ही बना सकी। टीम के लिए मंगल महरोर ने सर्वाधिक नाबाद 68 रन बनाए। उनके अलावा विकास यादव ने नाबाद 27 रन बनाए।
राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी, रवि बिश्नोई और चंद्रपाल सिंह को एक-एक विकेट मिला।
सेमीफाइनल में अब राजस्थान का सामना तमिलनाडु से होगा।