लंदन: कोरोना महामारी को (Corona Pendamic) लगभग 2 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी इस पर वैज्ञानिक और हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) लगातार रिसर्च कर रहे हैं।
वैज्ञानिक कोरोना वायरस के (Corona Virus) दीर्घकालिक परेशानियों की खोज में जुटे हैं। लॉन्ग कोविड के लक्षण के रूप में कोविड स्ट्रैंगल को शामिल किया गया था। पहले खांसी, जुकाम के साथ साथ बुखार आना कोरोना वायरस का (Corona Virus) एक प्रमुख लक्षण था।
अचानक आपकी आवाज बदलती है
बुखार आने से पहले लोगों को गले में खराश की समस्या होने लगती थी और इसी बात से कोरोना के संकेत मिल जाते थे। अब खांसी, खराश के साथ-साथ एक और लक्षण इसमें जुड़ गया है जो कि है आपकी बदली हुई आवाज।
Expert के मुताबिक अगर आपको गले की कोई गंभीर समस्या नहीं है और अचानक आपकी आवाज बदलती है, बेचैनी महसूस होती है और सांस लेने में दिक्कत होती है तो यह कोरोना के संकेत हो सकते हैं जिसे कोविड स्ट्रैंगल (Covid Strangle) कहते हैं।
स्वाभाविक रूप से अपनी सांस रोकते हैं
कोविड स्ट्रैंगल में (Covid Strangle) सांस लेने में कठिनाई के कारण आपको कुछ भी निगलने में भी दिक्कत हो सकती है।
जब हम किसी भी भोजन या तरल पदार्थ को (Liquid substance) फेफड़ों में जानें से रोकने के लिए निगलते हैं तो हम स्वाभाविक रूप से अपनी सांस रोकते हैं। सांस लेने में कठिनाई की वजह से सांस रोकने और निगलने में समन्वय बनाने में परेशानी का कारण बन सकती है।
कोविड का खतरा अधिक रहता है
लॉन्ग कोविड की समस्या किन (Long Covid Problem) लोगों को हो सकती है इस बारे में फिलहाल अभी कोई भी स्पष्ट उत्तर नहीं है। एक्सपर्ट इसे लेकर Reserch कर रहे हैं।
हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है लॉन्ग कोविड (Long Covid Problem) उन लोगों में आम है जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है।
Expert ने अपनी रिसर्च में यह पाया कि यह उन लोगों में भी अधिक आम है जो लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे और जिनकी आयु 35-69 वर्ष थी। Expert का मानना है कि जो लोग कम Activity करते हैं उन लोगों को भी लांन्ग कोविड का खतरा अधिक रहता है।वैसे तो लॉन्ग कोविड के कई लक्षण हैं।
जरूरी नहीं है कि सभी लोगों में यह लक्षण समान हों। एक व्यक्ति में दूसरे व्यक्ति में भिन्न भिन्न लक्षण दिखाई देते हैं।
थकान होना, सांस फूलना, छाती में दर्द होना, ब्रेन फॉग, मानसिक थकान, चक्कर आना, सुगंध और गंध का कम महसूस होना, स्किन पर चकत्ते होना, आंख आना, नींद में कमी, चिंता, अवसाद और जोड़ों के साथ साथ मांसपेशियों में दर्द होना।
प्रतिदिन हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे
Expert की मानें तो हम कई बार अपने खानपान में कुछ बदलाव करके लॉन्ग कोविड के लक्षणों को कंट्रोल (Controlling the Symptoms of Long Covid) कर सकते हैं।
मालूम हो कि कोरोना महामारी ने (Corona Pendamic) हमारे जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस महामारी ने हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डाला है।
कोरोना वायरस का संक्रमण (Corona Virus) कुछ हद तक थमा है लेकिन, अभी भी इसका संकट पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। अभी भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं।