रांची: रांची में बुधवार को एक 14 वर्षीय किशोरी में कोरोना के लक्षण मिले। धनबाद जिले की रहनेवाली उस किशोरी को एहतियातन रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर के दूसरे तल्ले पर में भर्ती किया गया है, जहां उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
इसे लेकर स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए रिम्स के प्रवक्ता डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि किशोरी के खून में संक्रमण हुआ था। इस वजह से फेफड़े में भी समस्या हो रही थी।
इलाज के लिए परिजन उसे गुरुनानक हॉस्पिटल ले गये थे। वहां इलाज कर रहे डॉक्टर ने देखा कि किशोरी में COVID-19 के लक्षण हैं।
आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
डॉ सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में कोविड-19 पॉजिटिव दो मरीज भर्ती हैं।
यहां पोस्ट कोविड-19 के कुल 27 मरीज इलाजरत हैं। इनमें आठ मरीजों का इलाज न्यू ट्रामा सेंटर के दूसरे और 19 मरीजों का इलाज तीसरे तल्ले पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां ब्लैक फंगस का एक मरीज भर्ती है, जिसका इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है।