सीरियन एयर ने 2011 के बाद पहली बार अलेप्पो-बेरुत फ्लाइट चलाई

News Aroma Media
1 Min Read

बेरुत: सीरियन एयर ने उत्तरी शहर अलेप्पो और लेबनान की राजधानी बेरुत के बीच 10 साल में अपनी पहली उड़ान का संचालन किया, इसने राउंड ट्रिप रूट को फिर से बहाल किया, जिसे 2011 में सीरियाई संघर्ष शुरू होने के बाद से बंद कर दिया गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लेबनान के स्थानीय टीवी चैनल एमटीवी ने एक रिपोर्ट में कहा कि अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरे विमान ने शुक्रवार तड़के 2 बजे बेरूत में लैन्डिंग की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एयरबस 320 था और 26 यात्रियों को ले गया।

बाद में दिन में, विमान 43 यात्रियों के साथ अलेप्पो के लिए रवाना हुआ।

एयरलाइंस के हवाले से कहा गया कि वह हर शुक्रवार को अलेप्पो और बेरुत के बीच साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

सीरिया के सबसे बड़े शहर अलेप्पो का एयरपोर्ट लड़ाई की वजह से सालों से बंद पड़ा था।

अरब न्यूज ने बताया कि सीरियाई सरकार ने पिछले दिसंबर में राउंड-ट्रिप रूट को फिर से खोलने का निर्णय लिया था।

बेरुत और दमिश्क के बीच कॉमर्शियल उड़ानें संघर्ष के दौरान जारी रहीं, सीरियन एयर इस समय मार्ग पर एक सप्ताह में तीन उड़ानों का परिचालन कर रही है।

Share This Article