सीरियाई राष्ट्रपति, ईरानी विदेश मंत्री ने परमाणु समझौते पर चर्चा की

News Desk
1 Min Read

दमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने दमिश्क में यात्रा करने वाले ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के साथ 2015 के परमाणु समझौते को बहाल करने पर वार्ता के विकास पर चर्चा की। सीरियाई राज्य समाचार एजेंसी सना ने इस बात की जानकारी दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार को बैठक के दौरान, असद ने कहा कि परमाणु समझौते पर पहुंचना ईरान के हितों और क्षेत्रीय और वैश्विक संतुलन की सेवा के लिए पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।

अमीर अब्दुल्लायन ने असद को चल रही परमाणु वार्ता पर जानकारी देते हुए कहा कि उनके देश ने ईरानी लोगों के अधिकारों और हितों के अनुरूप प्रस्ताव दिए हैं, और एक समझौते पर पहुंचने के लिए पश्चिम को प्रस्तावों के जवाब में गंभीर इच्छाशक्ति दिखाने की आवश्यकता है।

दोनों पक्षों ने आतंकवाद का मुकाबला करने में द्विपक्षीय सहयोग पर भी चर्चा की। ईरानी विदेश मंत्री ने क्षेत्रीय स्थिरता में सीरिया की भूमिका पर जोर दिया, यह दोहराते हुए कि उनका देश सीरिया और उसके लोगों के साथ तब तक खड़ा रहेगा जब तक कि वह सभी क्षेत्रों पर नियंत्रण नहीं कर लेता।

Share This Article