रांची: रघुवर सरकार के कार्यकाल में 2016 में झारखंड स्थापना दिवस पर टी-शर्ट और टॉफी किट वितरण मामले में गड़बड़ी के मामले पर हाईकोर्ट ने सरकार से विस्तृत जवाब तलब किया है।
पंकज यादव की जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने सरकार को महालेखाकार की रिपोर्ट के आलोक में 29 जनवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि कोर्ट के आदेश पर महालेखाकार की ओर से जवाब दाखिल कर बताया गया है कि टी-शर्ट और टॉफी किट वितरण में गड़बड़ी हुई है।