विंडीज की असल क्षमता के साथ न्याय नहीं करती टी20 रैंकिंग : पूरन

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का कहना है कि मौजूदा वैश्विक टी20 सीरीज उनकी टीम की सही क्षमता के साथ न्याय नहीं करती।

पूरन ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि द्विपक्षीय सीरीज े के दौरान वेस्टइंडीज के कई अहम खिलाड़ी उसके साथ नहीं होते और इससे परिणाम प्रभावित होता है।

दो बार टी20 विश्व कप जीत चुकी मौजूदा चैम्पियन विंडीज टीम आईसीसी द्वारा जारी टी20 रैंकिंग में 10वें स्थान पर है और इसी को देखते हुए पूरन का यह बयान आया है।

पूरन ने कहा, अगला टी20 विश्व कप भारत में इस साल होना है और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।

एक टीम के तौर पर टी20 हमारी ताकत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बीते कुछ समय से हम टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमारी टीम अभी 10वें स्थान पर है और मेरा मानना है कि यह हमारी टीम की क्षमता का सही आकलन नहीं है।

Share This Article