मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी स्पोर्ट्स फिल्म रश्मि रॉकेट का रांची शेड्यूल पूरा कर लिया है। उन्होंने गुरुवार को फिल्म की टीम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, यह वास्तव में एक जंग है, जिसका सामना हम शारीरिक सीमितताओं, कोविड और मुझे लगी चोट को किनारे रख हर रोज, हर मिनट कर रहे हैं। इस लड़ाई में ये मेरे फ्रंटलाइन सोल्जर्स हैं।
इससे पहले बुधवार की रात को तापसी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक मोनोक्रॉम तस्वीर साझा की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, रांची का शेड्यूल यहीं पूरा होता है। आखिरकार मैंने अपनी रेस खत्म कर ली है।
ऐसा कोई भी दिन नहीं गया होगा, जिस दिन मैंने असली जीवन के खिलाड़ियों को अपनी सलामी नहीं दी होगी, जो अपनी जिंदगी में सालों से यह अभ्यास करते आ रहे हैं।
मुझे तो खुशी है कि मुझे वास्तविक जीवन में ऐसा नहीं करना पड़ा है। हैशटैगरश्मिरॉकेट।