तापसी ने लूप लपेटा के अपने नए अवतार से दर्शकों को मिलवाया

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मंगलवार को अपनी अगली फिल्म लूप लपेटा से अपने लुक को साझा किया है।

फिल्म में वह सावी नामक एक किरदार निभा रही हैं।

तापसी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फिल्म से अपने लुक को साझा किया है।

तस्वीर में ग्रीन टी-शर्ट, डेनिम शॉर्ट्स और मैचिंग स्नीकर्स पहनी तापसी पेपर स्ट्रिप को थामे टॉयलट सीट पर बैठीं नजर आ रही हैं।

यह वॉशरूम पुराना और गंदा दिखाई पड़ रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है जब हमें खुद से ये सवाल करना पड़ता है मैं आखिर यहां आई कैसे ?

मैं भी यही सोच रही थी। नहीं, इस गंदे बाथरूम के बारे में नहीं बल्कि अपनी मुरझाई जिंदगी के बारे में!

ये सावी है और एक अनोखे सफर में शामिल होने के लिए आपका स्वागत है। हैशटैगलूपलपेटा।

तापसी फिलहाल गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके विपरीत पहली बार ताहिर राज भसीन शामिल होंगे।

आकाश भाटिया लूट लपेटा के निर्देशक हैं और यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी।

Share This Article