मुंबई : बॉलीवुड में बहुत कम सेलिब्रिटीज हैं जो सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं।
तापसी पन्नू उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो सोशल मडिया पर निष्पक्षता से अपनी राय रखती हैं।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबड़े की बेंच की एक टिप्पणी की आलोचना की, जो महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिक प्रोडक्शन कंपनी (एमएसइपीसी) के टेक्नीशियन मोहित सुभाष चव्हाण की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए की गई थी।
टेक्नीशियन पर एक स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार का आरोप लगाया गया है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने पूछा, क्या वह पीड़िता से शादी कर सकता है?
जज के इस कॉमेंट पर रिएक्शन देते हुए तापसी ने लिखा, क्या किसी ने लड़की से यह सवाल पूछा? कि क्या वह रेपिस्ट से शादी करना चाहती है या नहीं? क्या यह सवाल है?
यही सॉल्यूशन है या सजा? एकदम घटिया’। वहीं फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर ने भी जज के इस बेतुके बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह कैसा न्याय है?
जज की इस बात का कोई लॉजिक दे सकता है क्या।