मुंबई: TV इंडस्ट्री के सबसे चर्चित सीरियलों में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ulta Chashma) के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है।
सीरियल में महत्वपूर्ण रोल निभा चुके और कई हिंदी और मराठी फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर सुनील होलकर का निधन (Actor Sunil Holkar Death) हो गया है।
सुनील ने 40 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सुनील के जाने से उनके परिवार में मातम पसर गया है। उनके परिवार में माता-पिता पत्नी और 2 बच्चे थे।
अभिनेता के दोनों बच्चे उम्र में काफी छोटे हैं। एक्टर के अचानक यूं इस दुनिया से चले जाने से उनके फैंस (Fans) भी काफी निराश हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील होलकर एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
12 साल से भी ज्यादा समय से एक्टिव थे मनोरंजन जगत में
उन्हें लिवर सोरायसिस (Liver Psoriasis) था जिसे लेकर वह लगातार डॉक्टर से कंसल्ट भी कर रहे थे लेकिन अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और 13 जनवरी को उन्होंने आखिरी सांस ली।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ulta Chashma) में अपनी दमदार हंसी और ठहाकों से सुनील ने दर्शकों को खूब हंसाया था।
सुनील होलकर आखिरी बार नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘गोष्ट एका पैठाणीची’ (‘Gosht Eka Paithanichi’) में काम करते नजर आए थे।
सुनील ड्रामा फिल्म और टीवी सीरिल्स (Sunil Drama Movie And Tv Serials) के जरिए लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे। वह मनोरंजन जगत में 12 साल से भी ज्यादा समय से एक्टिव थे।
ऐसे में उनके जाने से तारक मेहता में उन्हें देखने वाले दर्शक काफी निराश हैं। फेमस सीरियल में उनका किरदार आज भी दर्शकों को याद है।
सुनील ने किया था मैसेज- ‘आखिरी पोस्ट’ है
लगता है सुनील होलकर को पहले ही इस बात का एहसास हो गया था कि उनके पास अब समय नहीं बचा है।
उन्होंने अपने एक दोस्त से अपना आखिरी मैसेज Whatsapp Status पर शेयर करने को कहा था जिसमें उनका कहना था कि ये उनका ‘आखिरी पोस्ट’ है।
सुनील ने कई सालों तक अशोक हाथ की चौरंगा नाट्य संस्था में भी काम किया था। अब Actor का आखिरी मैसेज चर्चा में है जिसे लेकर उनके परिजन और दोस्त काफी दुखी हैं।