रांची : मॉब लिंचिंग में मारे गये तबरेज अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सोमवार को मुस्लिम यूथ लीग (एमवाईएल) प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान की अगुवाई में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की।
उन्होंने इस दौरान अपनी तथा राज्य की सभी मॉब लिंचिंग पीड़ित विधवाओं के लिए इंसाफ में हो रही देरी पर दुख जताया। साथ ही इमरान प्रतापगढ़ी से केस में आ रही अड़चनों पर विचार-विमर्श किया।
एमवाईएल प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि इमरान प्रतापगढ़ी शुरू से इस केस में साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अब जबकि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी राहुल गांधी के करीबियों में से एक हैं।
कांग्रेस झारखंड में सरकार में है, तो ऐसे में वह मॉब लिंचिंग पर कड़े कानून बनाने और सभी पीड़ितों को मुआवजा, सरकारी नौकरी, केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में तीन महीने के अंदर सुनवाई जैसे अहम मुद्दे पर सरकार से बात करके अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
तभी सच्चे मायनों में झारखंड कांग्रेस और इमरान प्रतापगढ़ी के अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन कामयाब हो पायेगा।
इमरान प्रतापगढ़ी ने मीडिया को बताया कि वह इस केस में मुख्यमंत्री से मिलकर सरकार का पक्ष जानेंगे। उसके बाद फिर से शाइस्ता परवीन से मिलकर कुछ बयान देंगे।