Taj Hotel Data Leaked: टाटा के स्वामित्व वाले ताज होटल (Taj Hotel) का डेटा लीक होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, डेटा लीक में करीब 1.5 मिलियन यानी 15 लाख लोगों का डेटा शामिल था।
ताज ग्रुप चलाने वाली इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने कहा कि कंपनी डेटा लीक की जांच कर रही है। इस डेटा लीक मामले (Data Leak Case) में कंपनी से 5,000 डॉलर की फिरौती भी मांगी गई है।
डनकूकीज़ नाम (Duncookies Name) से ट्विटर हैंडल चलाने वाले एक शख्स ने यह फिरौती मांगी है। लीक हुए डेटा में ग्राहक डेटा, सदस्यता ID, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी शामिल थी।
ताज ग्रुप का प्रबंधन करने वाली इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Limited) के एक प्रवक्ता ने कहा कि, हमें एक व्यक्ति के बारे में पता है जो कुछ ग्राहकों का डेटा अपने पास होने का दावा कर रहा है।
IHCL के एक प्रवक्ता ने कहा…
डेटा हैकर (Data Hacker) का दावा है कि उसके पास 2014 से 2020 तक का डेटा है और इसे अभी तक कहीं भी सार्वजनिक नहीं किया गया है। व्यक्ति ने अपने दावे के समर्थन में एक नमूना भी जारी किया है।
IHCL के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी दावे की जांच कर रही है और मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस (Indian Computer Emergency Response) टीम को भी डेटा लीक की जानकारी है और वह मामले की जांच कर रही है।