Amazon Prime Lite Membership Price : 1499 रुपये वाला अमेजन प्राइम प्लान (Amazon Prime Plan) आपको महंगा लगता है? अगर हां तो कंपनी ने आपके लिए 500 रुपये सस्ते में एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है, जानें Benefits ।
आपको भी Amazon की Amazon Prime मेंबरशिप पसंद है लेकिन एक साल के लिए 1499 रुपये खर्च करना बहुत ही ज्यादा लगता है? अगर हां, तो बता दें कि अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर आप लोगों के लिए एक सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है। इस सस्ते प्लान का नाम है, Amazon Prime Lite Membership.
अब ये प्लान सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध
याद दिला दें कि इस Prime Lite Membership को पहले केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब ये प्लान सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
इस प्लान की कीमत और इस प्लान के साथ आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे? आइए जानते हैं. Amazon Prime Lite Membership का अभी मंथली या फिर 3 महीने वाला प्लान कंपनी ने नहीं उतारा है, प्राइम लाइट मेंबरशिप आपको Annual Plan के साथ मिलेगी।
स्टैंडर्ड प्राइम मेंबरशिप की तुलना 500 रुपये सस्ती
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की ये मेंबरशिप स्टैंडर्ड प्राइम मेंबरशिप की तुलना 500 रुपये सस्ती है। Amazon प्राइम लाइट मेंबरशिप (Prime Lite Membership) की एनुअल प्लान की कीमत 999 रुपये तय की गई है, वहीं दूसरी तरफ Prime Membership के Annual Plan की कीमत 1499 रुपये है।
Prime Lite Membership के साथ यूजर्स को फ्री टू डे डिलीवरी और स्टैंडर्ड डिलीवरी (Free Two Day Delivery and Standard Delivery) की सुविधा मिलेगी. फ्री स्टैंडर्ड डिलीवरी के लिए Minimum Order Value वाला नियम लागू नहीं होगा।
Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक
आपके पास अगर Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको खरीदारी पर 5% Cashback मिलेगा. यही नहीं, आपको अमेजन की तरफ से एक्सक्लूसिव लाइटनिंग डील्स, लाइटनिंग डील्स और प्राइम मेंबर्स (Exclusive Lightning Deals, Lightning Deals and Prime members) के लिए Deal Of The Day का भी Access मिलेगा।
Prime Lite Membership के साथ अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा लेकिन एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ आप केवल दो Device में Aids के साथ अपने पसंदीदा Tv Shows, Movie आदि को Hd Quality में देख पाएंगे।