नई दिल्ली: पेट्रोल-डिजल के आसमान छूते भाव ने सीएनजी व इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों के प्रति लोगों को आकर्षित किया है।
इन्हीं में एक है इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिसका इस्तेमाल इन दिनों काफी बढ़ गया है। अब जब इलेक्ट्रिक स्कूटर का जमाना है तो इसके समुचित उपयोग और रख-रखाव को लेकर जानना भी जरूरी हो जाता है।
तो आइए जानते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर का महत्वर्पूण पार्ट बैटरी के बारे में, जिसकी लाइफ आप महज कुछ बातों का ख्याल रखते हुए बढ़ा सकते हैं। पेश है कुछ महत्वपूर्ण टिप्स, जिससे आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपका लंबे समय तक साथ दे सके।
बैटरी क्षमता व रेंज को जानें
अगर कंपनी द्वारा आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी क्षमता ओर रेंज के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई है तो आप इसे सबसे पहले चेक करें। इसकी गणना आप वोल्टेज द्वारा एम्पीयर-घंटे को गुणा करके कर सकते हैं।
साथ ही आपकी ई.स्कूटर कितनी दूर तक जा सकती है, इसका भी अनुमान लगाना जरूरी है। इसके बाद आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की क्षमता कितनी है।
बैटरी चार्ज न करें खत्म
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को लंबे समय तक चलाने का एक तरीका यह भी है कि इसे कभी खत्म न करें। कुछ उपकरणों के लिए पूरी तरह से बैटरी का प्रयोग करके फिर चार्ज करना बेहतर हो सकता है, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को 10ः से 40ः चार्ज से ऊपर रखने की कोशिश करनी चाहिए।
चढ़ाई के दौरान तेज गति से स्कूिटर न चलाएं और यह भी ध्यारन रखें कि हर सफर के बाद इसे चार्ज करें, ताकि जरूरत के समय आपको इंतजार न करना पड़े।
रेगुलर चार्ज रखें इलेक्ट्रिक स्कूटर
अपनी बैटरी को बार.बार चार्ज करने से न केवल बैटरी खत्म होने से बचेगी, बल्कि आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ भी अधिक होगी। अगर बैटरी काफी हद तक चार्ज है फिर भी रात के समय आप इसे दोबारा चार्ज पर लगाकर कर अच्छीर तरह चार्ज करें।
ऐसा करने से आपकी बैटरी पर कम दबाव पड़ेगा और आपकी बैटरी सही रहेगी। इलेक्ट्रिक स्कूछटर को हमेशा चार्ज रखना चाहिए।
बैटरी के ओवरचार्ज से बचें
जहां आपकी बैटरी को नियमित रूप से चार्ज करना महत्वपूर्ण है, वहीं यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि इसे ओवरचार्ज न करें। एक बार जब यह पूरी तरह से चार्ज हो जाए तो इसे तुरंत प्लग या केबल से निकाल दें।
ओवर चार्ज करने पर आपकी बैटरी लाइफ पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर बैटरी आवश्यककता से अधिक चार्ज हो रही है तो ऐसे समय में इसे बदल देना ही उचित होगा।
यूज न होने पर भी बैटरी चार्ज रखें
अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो इसे कम से कम 40.50ः चार्ज करके रखें। लिथियम-आयन बैटरी चार्ज होने पर अधिक समय तक चलती है, इसलिए स्कूटर यूज नहीं कर रहे हैं तब भी बैटरी को कम से कम हर 30 दिन में चार्ज जरूर करें।