गर्मियों के मौसम में अपने खान-पान कर रखें खास ख्याल, नॉनवेज और तली-भुनी चीजों से बना लें दूरी

Digital Desk
2 Min Read

Summer Tips : गर्मियों के मौसम में हमें अपने खान-पान का खास ख्याल रखना चाहिए।

गर्मियों (Summer) के मौसम में कुछ भी खाना-पीना आपको कभी-कभी भारी पड़ सकता है, इसलिए गर्मियों में काफी सोच-समझकर खाना चाहिए।

ज्यादा तला-भुना या जंक फूड (Junk Food) खाने से आप बीमार पड़ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि गर्मियों के मौसम में हमें किन-किन चीजों को खाने से बचना चाहिए।

तली-भुनी चीजें (Fried Foods)

 Fried Foods

तला-भूना ना खाएं – गर्मियों के मौसम तला-भुना खाने से बचें इससे आप बीमार हो सकते हैं, इसलिए जितना हो सके पौष्टिक भोजन का सेवन करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

चाय-कॉफी (Tea-Coffee)

Tea  Coffee

चाय और कॉफी का सेवन भी गर्मियों में कम से कम करें, गर्म मौसम में गर्म पेय से आपको काफी परेशानी हो सकती है।

जंक फूड (Junk Food)

Junk Foods

जंक फूड भी गर्मियों में कम ही खाएं और जितना हो सके घर पर बने स्वच्छ भोजन का ही सेवन करें।

नॉन वेज (Non-Veg)

 non-vegetarian

नॉन वेज गर्म होता है और गर्मियों के मौसम में ज्यादा नॉन वेज खाने से आपको पेट संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

बासी खाना (Stale Food)

Stale food

बासी खाना खाने से भी आप बीमार हो सकते हैं, इसलिए गर्मियों में ताजा और स्वस्थ भोजन का सेवन करें।

ठंडी और बर्फ वाली चीजें (Cold and Icy Foods)

Ice Cream Flavors Food Additive Flavor Cold Drink for Producing - China  Concentrated Food Grade Flavor, Bakery Food Drinking and Snacks |  Made-in-China.com

गर्मियों के मौसम में बर्फ वाली चीजें और आइसक्रीम खाने से आप सर्दी-जुकाम का शिकार हो सकते हैं, इसलिए बर्फ वाली चीजों से दूर रहें।

Share This Article