लीजिए बढ़ गई तिथि, अब इस तारीख तक Free में करते रहें आधार अपडेट

News Aroma Media

नई दिल्ली: UIDAI ने मुफ्त में आधार कार्ड (Aadhar Card) अपडेट सेवा को सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

पहले Free में आधार कार्ड को अपडेट (Update) करने की आखिरी तारीख 14 जून 2023 थी।

अब इसे कराने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है।

हालांकि आप केवल myAadhaar पोर्टल (myAadhaar Portal) के जरिए Free में आधार अपडेट कर पाएंगे।

आधार केंद्र पर जाकर कुछ भी अपडेशन (Updation) के लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी।लीजिए बढ़ गई तिथि, अब इस तारीख तक Free में करते रहें आधार अपडेट Take the extended date, now keep updating Aadhaar for free till this date

अगर अभी तक 1 बार भी नहीं कराया है आधार अपडेट तो

UIDAI की गाइडलाइन के मुताबिक अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना है और आपने उसे अभी तक एक बार भी अपडेट नहीं कराया है तो आपको उस पर अपनी डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट (Demographic Detail Update) करना जरूरी है।

आधार को अपडेट करते वक्त आपको आईडी प्रूफ (ID Proof) और ऐड्रेस प्रूफ (Address Proof) की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।लीजिए बढ़ गई तिथि, अब इस तारीख तक Free में करते रहें आधार अपडेट Take the extended date, now keep updating Aadhaar for free till this date

फ्री में आधार अपडेट कर सकेंगे

आप अपने आधार नंबर के जरिए myaadhaar.uidai.gov.in/portal पर लॉगइन करके फ्री में आधार अपडेट कर सकेंगे।

इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भी भेजा जाएगा।

इसके बाद आपको Document Update पर जाकर अपनी डिटेल को वेरिफाई करना होगा और अपनी सारी इंफॉर्मेशन (Information) को दोबारा से वेरिफाई करने के लिए Documents को अपलोड करना होगा।लीजिए बढ़ गई तिथि, अब इस तारीख तक Free में करते रहें आधार अपडेट Take the extended date, now keep updating Aadhaar for free till this date

आधार अपडेट के स्टेप्स:

अपने आधार को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस (Proceed to Update Address) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP के जरिए लॉगइन करना होगा।

अपने Address को अपडेट करने के लिए आपको ‘Proceed to Update Address’ पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको OTP इंटर करके आधार अकाउंट में लॉग इन करना होगा।

फिर आपको ‘अपडेट एड्रेस वाया एड्रेस प्रूफ’ (Update Address Via Address Proof) के ऑप्शन को सेलेक्ट करके नया ऐड्रेस दर्ज करना होगा।

आप ‘अपडेट एड्रेस विज सीक्रेट कोड’ ऑप्शन को भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको ऐड्रेस प्रूफ में दिए गए ऐड्रेस को इंटर करना होगा।

फिर आपको उस डॉक्युमेंट को सेलेक्ट करना होगा जिसे ऐड्रेस प्रूफ के तौर पर लगाया जाना है।

फिर आपको ऐड्रेस प्रूफ की एक स्कैन कॉपी (Scan Copy) को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपका आधार अपडेशन का रिक्वेस्ट एक्सेप्ट (Request Accept) हो जाएगा और आपको एक 14 नंबरों का URN जनरेट कर दिया जाएगा।